नई दिल्ली: लालकिले पर आयोजित हो रही लवकुश रामलीला में इस साल आम आदमी पार्टी के नेता एवं सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल लगातार तीसरी बार अंगद का किरदार निभाएंगे. लवकुश रामलीला देश की पहली रामलीला होगी जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से इंट्री होगी. बृजेश ने बताया कि इस बार भरत का रोल निभाने का मन था, लेकिन जैसे ही पता चला कि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि, रावण का अभिनय कर रहे हैं तब ये फैसला बदल दिया. फिर से अंगद का रोल ही इस साल के लिए पसंद किया क्योंकि अंगद और रावण के बीच का संवाद काफी अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि लंकेश के दरबार में पांव जमाएंगे और श्रीराम के गुण गाएंगे.
प्रेस वार्ता का आयोजन: लवकुश रामलीला की ओर से आज दिल्ली के प्राचीन रामलीला मैदान में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. इस वार्ता में रामलीला कमेटी ने सोशल मीडिया इन्फ्लूंसर को सम्मानित किया गया. कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने फिल्म अभिनेत्री अमिता नागिया से भी पत्रकारों का परिचय करवाया. अमिता नागिया रामलीला में कौशल्या और मंदोदरी जैसे दो किरदार निभाएंगी। अमिता नागिया ने कहा कि वह पहले भी लवकुश रामलीला में अभिनय कर चुकी हैं. वार्ता के दौरान उन्होंने अपने किरदार कौशल्या का एक डायलॉग भी बोला. अमिता ने बताया कि वह दिल्ली की ही रहने वाली हैं और उनको लवकुश रामलीला देखना भी बहुत पसंद है.