नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस-आप गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस और आप का गठबंधन दिल्ली से बीजेपी को बाहर रख सकता है लेकिन हमारे ऑफर पर केजरीवाल यू-टर्न ले चुके हैं.
समय का पहिया भाग रहा है
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करने के लिए AAP को दिल्ली की 4 सीटें देने को तैयार है लेकिन मिस्टर केजरीवाल इस पर एक बार फिर यू-टर्न ले चुके हैं. हमारे दरवाजे गठबंधन के लिए अभी भी खुले हैं लेकिन समय का पहिया भाग रहा है.
हरियाणा-चंडीगढ़ भी मांग रहे
बता दें कि अभी तक आम आदमी पार्टी से केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय गठबंधन ना होने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रहे थे लेकिन अब राहुल के इस ट्वीट से ये साफ होता दिख रहा है कि कांग्रेस भी गठबंधन के लिए तैयार है लेकिन सिर्फ दिल्ली में. जबकि AAP दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और चंडीगढ़ भी मांग रही है.