दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: पहली बार रविवार को हो रहा वैक्सीनेशन, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग - दिल्ली रविवार कोरोना वैक्सीनेशन

आज पहली बार रविवार को भी वैक्सीनेशन हो रहा है और छुट्टी वाले दिन के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं. आज वैक्सीन लेने वाले कई लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की, जिन्होंने छुट्टी वाले दिन भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर खुशी जताई.

vaccination on sunday in delhi
दिल्ली रविवार कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 4, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 4:14 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर साढ़े 4 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है. बढ़ते कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिन कहा भी था कि कोरोना का समाधान लॉकडाउन नहीं, वैक्सीन है.

पहली बार रविवार को हो रहा वैक्सीनेशन

करीब 600 हो चुकी है सेंटर्स की संख्या

इसलिए अब वैक्सीनेशन पर दिल्ली सरकार जोर दे रही है. एक तरफ वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर करीब 600 कर दी गई है, वहीं रविवार सहित छुट्टी के अन्य दिनों में भी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. आज से इसकी शुरुआत हुई है. आज पहला रविवार है, जब वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल और डिस्पेंसरी खुली हुई हैं. मंडी हाउस के बाबर रोड स्थित डिस्पेंसरी में आज बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: जिले में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म, सरकार से पत्र लिखकर मांग

गर्व के साथ लेनी चाहिए वैक्सीन

यहां ऐसे भी लोग पहुंचे थे, जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. इन सभी ने यहां वाक इन रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीन ली. ऐसे ही दो लोगों मनीष और स्वाति ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, खुशी है कि सरकार ने रविवार को भी टीका लगवाने की सुविधा शुरू की है. वैक्सीनेशन को लेकर अब भी कुछ लोगों के बीच फैले भ्रम पर स्वाति ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है और अपने देश में बनी है. इसलिए गर्व के साथ वैक्सीन लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का कहर : 93 हजार से अधिक मामले, 24 घंटे में 513 मौतें

वैक्सीनेशन के बाद दी जा रही दवा

वैक्सीनेशन ले रहे कुछ लोगों से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की. वंदना रंजन ने कहा कि वैक्सीन लेने समय कोई दिक्कत नहीं हुई और आगे की सावधानियों को लेकर उन्हें यहां बताया गया है. इन्हें कुछ दवाएं भी दी गईं थीं, जो किसी तरह के एडवर्स रिएक्शन के समय लेने की सलाह दी गई. इनकी वैक्सीनेटर नेहा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन का लाभ पहुंचाने के लिए आज रविवार को भी काम कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 4, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details