नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली को नया मेयर अगले महीने मिलेगा. उपराज्यपाल के करीबी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. एमसीडी में पहली बार आम आदमी पार्टी 134 सीट जीत कर अपनी सरकार बना ली है. ऐसे में दिल्ली की जनता को आप का ही कोई पार्षद मेयर बनते हुए दिखाई देगा. अब आम आदमी पार्टी जनता का दिल काम करके जीतना चाहती है. इसी कड़ी में दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में आम आदमी पार्टी ने नवनिर्वाचित निगम पार्षदों की एक बैठक बुलाई. बैठक में 12 में से 6 जोन के पार्षद उपस्थित हुए. पार्षदों की संख्या लगभग 68 थी. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दुर्गेश पाठक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दिनेश मोहनिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
काम करने को लेकर दिया मंत्र : आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने इस दौरान सभी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने हमें अपार समर्थन दिया है. जनता ने हमें केजरीवाल की नीतियों और उनके दिल्ली सरकार में किए हुए कार्यों पर ही एमसीडी में भी काम करने का मौका दिया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उन्होंने बैठक में 'एमसीडी में हमें कैसे काम करना है, जनता के साथ हमारा कैसा व्यवहार होना चाहिए' इस पर जोर दिया. पाठक ने कहा कि अधिकारियों के साथ हमें अच्छे से पेश आना है. कोई भी किसी भी काम के लिए अधिकारियों पर दवाब जरूर बनाए लेकिन उनके साथ व्यवहार कभी भी खराब नहीं करना है. उन्होंने कहा कि एमसीडी के अधिकारी भी हमारे भाई हैं. मृदुभाषी होकर काम लेने से अधिकारियों के मन में हमारे पार्षदों के लिए उनके दिल में हमदर्दी जगेगी. इसके बाद वह हमारी समस्या पर गौर करके काम को गति देंगे.