नई दिल्ली:प्रदेश भाजपा के महामंत्री योगेंद्र चांदोलिया ने बुधवार देर रात मंडल अध्यक्षों के नाम की सूची जारी की है. लंबे समय के इंतजार के बाद दिल्ली बीजेपी ने 256 में से 231 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. नजफगढ़ जिले के 23 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति अभी नहीं की गई है. बीजेपी का दावा है कि स्थानीय नेताओं से लिए गए सुझाव के आधार पर मंडलों के अध्यक्ष तय किए गए हैं. मंडल अध्यक्ष घोषित होने के बाद संगठनात्मक गतिविधियों में तेजी आएगी.
बीजेपी ने इस बार नये नेताओं पर भरोसा जताया गया है. लिस्ट में लगभग 65 फ़ीसदी मंडलों में नए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नजफगढ़ जिला अध्यक्ष रमेश शोखंदा के पिता के निधन के कारण उस जिले के 23 मंडलों के अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम पर चर्चा नहीं हो सकी है.
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पदाधिकारियों के चयन में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. योग्य नेताओं की तलाश की जिम्मेदारी तीन सदस्य टीम को दी गई थी. उसे टीम में जिला प्रभारी सह प्रभारी और प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक शामिल थे. अगस्त महीने में ही जिला प्रभारी और शहर प्रभारी की घोषणा के बाद मंडल अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. साथ ही योग्य नेताओं को जिम्मेदारी के लिए स्थानीय नेताओं से भी राय ली गई थी.