नई दिल्ली:देश में आज से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई है. पहले दिन दिल्ली के 81 सेंटर्स पर इसके लिए व्यवस्था की गई थी. दिल्ली के हर सेंटर पर पहले दिन 100-100 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाना था, कुल मिलाकर इस आंकड़े को 8100 तक पहुंचना था. लेकिन टीकाकरण का आंकड़ा 53.32 फीसदी पर ही सिमटता दिखा.
RML में 31 को लगी वैक्सीन
शुरुआती दिन दिल्ली में 4319 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी. दिल्ली के बड़े वैक्सीनेशन सेंटर्स की बात करें, तो लोकनायक अस्पताल में पहले दिन 32, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 45 और दिल्ली कैंसर स्टेट इंस्टिट्यूट में 46 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी गई. इसके अलावा, केंद्र सरकार के अस्पताल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 31 लोगों को वैक्सीन लगी.