दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो में पहले दिन 4.5 लाख लोगों ने किया सफर, 73 यात्रियों का हुआ चालान - 28 दिन बाद मेट्रो सेवा का गई बहाल

कोरोना संक्रमण (Delhi corona) के चलते लगभग 28 दिन पहले मेट्रो सेवा (metro service) को बंद किया गया था. दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को एक बार फिर मेट्रो सेवा को बहाल किया गया. मेट्रो में केवल 50 फीसदी सीट पर मेट्रो यात्रियों को बैठने की सुविधा के साथ सेवा को बहाल किया गया.

persons chalaned for violating covid guidelines in delhi metro
28 दिन बाद मेट्रो सेवा बहाल

By

Published : Jun 7, 2021, 10:04 PM IST

नई दिल्ली:28 दिन तक बंद रहने के बाद सोमवार को एक बार फिर मेट्रो सेवा (Metro Service) बहाल हो गई है. मेट्रो सेवा के बहाल होने के पहले दिन लगभग 4.50 लाख यात्रा मेट्रो नेटवर्क में की गई. इस दौरान कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के चलते 73 लोगों का चालान किया गया. वहीं 106 लोगों को काउंसलिंग देकर डीएमआरसी ने छोड़ दिया.

28 दिन बाद मेट्रो सेवा बहाल


डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार कोरोना संक्रमण (Delhi Corona ) के चलते लगभग 28 दिन पहले मेट्रो सेवा को बंद किया गया था. दिल्ली सरकार से अनुमति मिकने के बाद सोमवार को एक बार फिर मेट्रो सेवा को बहाल किया गया. मेट्रो में केवल 50 फीसदी सीट पर मेट्रो यात्रियों को बैठने की सुविधा के साथ सेवा को बहाल किया गया. कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन मेट्रो स्टेशन के परिसरों में किया जा रहा है. पीक आवर के दौरान जब मेट्रो में भीड़ बढ़ी तो इस दौरान डीएमआरसी ने सोमवार को 15 मेट्रो स्टेशनों को कुछ समय के लिए बंद किया.

पढ़ें:दिल्ली मेट्रो का परिचालन फिर शुरू, महिलाओं ने जताई खुशी


73 यात्रियों का हुआ पहले दिन चालान

डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार सोमवार को कोविड-19 नियमों का पालन करवाने के लिए 9 फ्लाइंग स्क्वायड मेट्रो में तैनात किए गए थे. यह टीम मेट्रो में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को पकड़ रही थी. रात लगभग 8 बजे तक डीएमआरसी द्वारा 84 यात्रियों को मेट्रो कोच से बाहर निकाला गया क्योंकि वह खड़े होकर सफर कर रहे थे. 73 यात्रियों का चालान बिना मास्क के सफर करने के चलते किया गया. वहीं 106 यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के चलते काउंसलिंग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details