नई दिल्ली:28 दिन तक बंद रहने के बाद सोमवार को एक बार फिर मेट्रो सेवा (Metro Service) बहाल हो गई है. मेट्रो सेवा के बहाल होने के पहले दिन लगभग 4.50 लाख यात्रा मेट्रो नेटवर्क में की गई. इस दौरान कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के चलते 73 लोगों का चालान किया गया. वहीं 106 लोगों को काउंसलिंग देकर डीएमआरसी ने छोड़ दिया.
28 दिन बाद मेट्रो सेवा बहाल
डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार कोरोना संक्रमण (Delhi Corona ) के चलते लगभग 28 दिन पहले मेट्रो सेवा को बंद किया गया था. दिल्ली सरकार से अनुमति मिकने के बाद सोमवार को एक बार फिर मेट्रो सेवा को बहाल किया गया. मेट्रो में केवल 50 फीसदी सीट पर मेट्रो यात्रियों को बैठने की सुविधा के साथ सेवा को बहाल किया गया. कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन मेट्रो स्टेशन के परिसरों में किया जा रहा है. पीक आवर के दौरान जब मेट्रो में भीड़ बढ़ी तो इस दौरान डीएमआरसी ने सोमवार को 15 मेट्रो स्टेशनों को कुछ समय के लिए बंद किया.