नई दिल्ली: नॉमिनेशन का नोटिफिकेशन होने के बाद पहले दिन राजधानी दिल्ली की 3 सीटों पर 3 उम्मीदवारों ने पांच नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. यह सीट मटियाला, बुराड़ी और नई दिल्ली हैं. इलाकों में जाकर इन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर्स के पास अर्जी अपने एफिडेविट के साथ दी है.
किस-किस ने भरा नामांकन
- मटियाला सीट से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की ओर से मोहिंदर सिंह ने नामांकन भरा है.
- बुराड़ी सीट से आजाद नफे सिंह ने एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है.
- नई दिल्ली सीट से हिंदुस्तान जनता पार्टी की ओर से श्री वेंकटेश्वर महा स्वामी जी उर्फ दीपक ने नामांकन भरा है.