नई दिल्ली: जामिया नगर इलाके में स्थित होली फैमिली अस्पताल के समीप अचानक गोली चलने से सनसनी फैल गई (Firing near Holy Family Hospital in Jamia Nagar). गोली चलने से एक शख्स घायल हो गया, जिसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के दो गुटों के बीच यह मारपीट हुई थी.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जामिया नगर निवासी नौमान अली उर्फ चौधरी (25), यूपी के बागपत निवासी अब्दुल हन्ना (26) और जामिया नगर निवासी नौमान चौधरी (26) के रूप में हुई है. घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई.
पुलिस के मुताबिक, छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. इसमें एक छात्र घायल हो गया था जिसे होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया. इसका इलाज चल ही रहा था कि दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंचे गए और इमरजेंसी वार्ड के बाहर गोली चला दी. इसमें एक छात्र को गोली लगी, जिसे एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है.