दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Firing In Delhi: बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर की फायरिंग, बाल-बाल बची जांच - delhi crime

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 2 दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख की मांग की थी. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

d
d

By

Published : Jul 20, 2023, 6:37 PM IST

प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर हुई फायरिंग

नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में हुई फायरिंग से दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस टीम को घटनास्थल से चार खाली कारतूस मिले हैं. सूचना के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर से अवैध वसूली के लिए उनके घर के बाहर अचानक फायरिंग हुई. अवैध वसूली का मामला देखते ही स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना आनंद पर्वत के मिलिट्री रोड, पंजाबी बस्ती की बताई जा रही है. प्रॉपर्टी डीलर वीरमानंद उर्फ बबलू के घर के बाहर करीब 11 बजे अचानक कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक उन्हें 2 दिन पहले 20 लाख रुपए को लेकर कॉल आई थी, जिसको प्रॉपर्टी डीलर ने इग्नोर कर दिया. इस बात से नाराज गुस्साए बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि 5 बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:Firing at Tis Hazari Court: वायरल वीडियो की जांच के लिए बीसीडी ने बनाया फैक्ट फाइंडिंग पैनल

प्रॉपर्टी डीलर की मां का कहना है कि हम लोग खाना खा रहे थे. उसी समय फायरिंग होने लगी. फिलहाल कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन जिस तरह से फायरिंग हुई उस समय अगर कोई दरवाजे या खिड़की के पास होता तो उसे गोली लग सकती थी. मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम टीम मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:Double Murder in Delhi: आरके पुरम में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या, CM केजरीवाल ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details