नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में हुई फायरिंग से दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस टीम को घटनास्थल से चार खाली कारतूस मिले हैं. सूचना के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर से अवैध वसूली के लिए उनके घर के बाहर अचानक फायरिंग हुई. अवैध वसूली का मामला देखते ही स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना आनंद पर्वत के मिलिट्री रोड, पंजाबी बस्ती की बताई जा रही है. प्रॉपर्टी डीलर वीरमानंद उर्फ बबलू के घर के बाहर करीब 11 बजे अचानक कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक उन्हें 2 दिन पहले 20 लाख रुपए को लेकर कॉल आई थी, जिसको प्रॉपर्टी डीलर ने इग्नोर कर दिया. इस बात से नाराज गुस्साए बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि 5 बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.