नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में सोमवार को धूमधाम से दीपावली मनाई गई. लोगों ने एक- दूसरे को बधाई देकर त्यौहार को सेलिब्रेट किया. वहीं दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की(Despite the ban on firecrackers, people burst firecrackers). प्रतिबंध बेअसर दिखा और सरकारी आदेश धरे के धरे रह गए. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. नॉर्थ दिल्ली जिले के बुराड़ी इलाके में कई जगहों पर जमकर लोगों ने आतिशबाजी की. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन बावजूद इसके लोगों के खुलकर पटाखे फोड़े.
वहीं वेस्ट दिल्ली जिले में भी पटाखों पर प्रतिबंध का असर बेअसर रहा. यहां पर भी लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. पिछले साल की तरह की इस बार भी यहां के तमाम इलाकों में दिवाली पर बच्चे बड़े सब ने मिलकर खूब पटाखे और फुलझड़ियां जलाईं. लेकिन कहीं भी किसी भी इलाके में पुलिस या सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं दिखा. दिल्ली की हवा जो पहले से ही खराब हो चुकी थी वह अब और भी खराब हो गई है. प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर, जनकपुरी, विकासनगर, शिव विहार, मटियाला, बिंदापुर, टैगोर गार्डन सहित तमाम इलाकों में क्या बच्चे और क्या बड़े पटाखे जलाते दिखे.
ये भी पढ़ें: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर, रेड जोन में पहुंचा नोएडा का AQI