दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली पर आग लगने के मामले दस साल में सबसे कम - दीपावली पर आग

दिवाली के मौके पर दमकल विभाग को कुल 188 आग लगने की कॉल मिली, जो पिछले दस साल में सबसे कम है.

fire call
fire call

By

Published : Nov 5, 2021, 12:51 PM IST

नई दिल्ली:दिवाली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए बैन के बावजूद लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में पटाखे जलाए गए. दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में दिवाली के मौके पर कुल 188 आग लगने की कॉल दमकल विभाग को मिली. वर्ष 2020 में आग लगने के कॉल की संख्या 237 थी. यह कॉल चार नवंबर से लेकर पांच नवंबर सुबह छह बजे तक की थी. किसी भी जगह पर बड़ी आग लगने की सूचना नहीं है. वहीं आग की कॉल की संख्या बीते दस सालों बाद इतनी कम आई है.

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार दिवाली के मौके पर आग लगने की घटनाओं में लगभग 25 फीसदी की कमी देखने को मिली है. बीते एक दशक में पहली बार आग लगने की घटनाओं में इतनी कमी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि दीवाली पर आग लगने की कॉल में चार घटनाओं में कारण पटाखे जलाना लग रहा है. लेकिन पुलिस जांच के बाद ही यह साफ होगा कि आग का कारण पटाखा था या नहीं.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना: हैदराबाद में मूर्तियों की फैक्ट्री में धमाका, दो की मौत

दमकल अधिकारियों के अनुसार दिवाली के मौके पर कुल 152 कॉल रात 12 बजे तक दमकल विभाग को मिली थी. इन सभी कॉल में से अधिकांश छोटी आग की कॉल थी जिन्हें तुरंत काबू कर लिया गया. वहीं रात 12 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह छह बजे तक आग की कुल 36 कॉल मिली थी. दोनों कॉल को अगर जोड़ लिया जाए तो दमकल को आग की कुल 188 कॉल मिली जो उनके लिए राहत की खबर है. बीते दस सालों में यह संख्या सबसे कम है. वर्ष 2020 में 237 कॉल दीवाली के मौके पर दमकल विभाग को मिली थी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः रोक के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, डेंजरस श्रेणी में प्रदूषण का स्तर

दमकल के अनुसार नई दिल्ली स्थित शाहजहां रोड पर दूरदर्शन के निदेशक के घर में बने सर्वेंट क्वार्टर में रात लगभग दो बजे आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और वहां आग में फंसे हुए दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं चार अन्य लोग आग लगने पर खुद बाहर निकल चुके थे. इस घटना में दो लोग झुलसे हैं जिनमें से एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मौके पर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

चलिए बताते हैं दीवाली पर पिछले दस साल में आग लगने की कितनी घटनाएं हुईं-

साल आग लगने की कॉल
2021 152
2020 237
2019 245
2018 271
2017 204
2016 243
2015 290
2014 211
2013 177
2012 184


विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details