नई दिल्ली:दिवाली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए बैन के बावजूद लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में पटाखे जलाए गए. दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में दिवाली के मौके पर कुल 188 आग लगने की कॉल दमकल विभाग को मिली. वर्ष 2020 में आग लगने के कॉल की संख्या 237 थी. यह कॉल चार नवंबर से लेकर पांच नवंबर सुबह छह बजे तक की थी. किसी भी जगह पर बड़ी आग लगने की सूचना नहीं है. वहीं आग की कॉल की संख्या बीते दस सालों बाद इतनी कम आई है.
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार दिवाली के मौके पर आग लगने की घटनाओं में लगभग 25 फीसदी की कमी देखने को मिली है. बीते एक दशक में पहली बार आग लगने की घटनाओं में इतनी कमी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि दीवाली पर आग लगने की कॉल में चार घटनाओं में कारण पटाखे जलाना लग रहा है. लेकिन पुलिस जांच के बाद ही यह साफ होगा कि आग का कारण पटाखा था या नहीं.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना: हैदराबाद में मूर्तियों की फैक्ट्री में धमाका, दो की मौत
दमकल अधिकारियों के अनुसार दिवाली के मौके पर कुल 152 कॉल रात 12 बजे तक दमकल विभाग को मिली थी. इन सभी कॉल में से अधिकांश छोटी आग की कॉल थी जिन्हें तुरंत काबू कर लिया गया. वहीं रात 12 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह छह बजे तक आग की कुल 36 कॉल मिली थी. दोनों कॉल को अगर जोड़ लिया जाए तो दमकल को आग की कुल 188 कॉल मिली जो उनके लिए राहत की खबर है. बीते दस सालों में यह संख्या सबसे कम है. वर्ष 2020 में 237 कॉल दीवाली के मौके पर दमकल विभाग को मिली थी.