दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः कवि नगर के किराना स्टोर में लगी आग, टला बड़ा हादसा

गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में दमकल विभाग की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. एक दुकान में उठते धुएं को देखकर लोगों ने जल्द ही दमकल विभाग को खबर कर दिया, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

Fire in the grocery store Kavi Nagar Ghaziabad
कवि नगर इलाके में आग

By

Published : Apr 8, 2020, 9:52 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःराजधानी से सटे गाजियाबाद में दमकल विभाग की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. कवि नगर इलाके में एक दुकान से लोगों ने धुआं उठते देखा और दमकल को सूचना दी.

कवि नगर के किराना स्टोर में लगी आग

पास से गुजर रही दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू कर लिया. मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी. लेकिन तुरंत सब कुछ सामान्य कर दिया गया.

गाजियाबाद जिले में इस समय दमकल विभाग की अहम भूमिका है. दमकल विभाग की गाड़ियां इस समय सैनिटाइजेशन का काम भी कर रही है और तमाम इलाकों में मौजूद हैं. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां काफी तेजी से मौके पर पहुंच रही है. जिससे किसी भी तरह की अफरा-तफरी ना पैदा हो.

कवि नगर के जिस किराना स्टोर में आग लगी थी, उसमें आग लगने का कारण साफ नहीं है. लेकिन बड़े नुकसान की खबर बताई जा रही है. अगर दमकल की गाड़ियां वक्त रहते मौके पर नहीं पहुंचती, तो आग भड़क सकती थीम और आसपास के रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी मच सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details