नई दिल्ली:सुल्तान पुर कपड़े के एक वेयर हाउस मे आग लग गयी. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. चश्मदीद का कहना है कि सुबह लगभग 9 बजे जब वो घर से निकले तो देखा कि एक बिल्डिंग से धुंआ निकल रहा है.
मौके पर पहुंचकर देखा तो उस बिल्डिंग मे उस समय कोई नहीं था. फिर इन लोगों ने फायर को फोन किया और तब तक आग बुझाने में और लोगों के साथ जुट गए. थोड़ी देर मे फायर की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गयी. चार मंजिला इस इमारत में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में गोदाम और ऑफिस हैं. जबकि बाकि तीनों फ्लोर में कपड़े का वेयर हाउस चलता है. जिसमे सैकड़ों लोग काम करते हैं. आज रविवार का दिन और सुबह होने के कारण कोई भी इस बिल्डिंग मे नहीं था.
आग दूसरी मंजिल पर लगी थी
आग दूसरी मंजिल पर लगी थी. बिल्डिंग के अगल-बगल कोई खिड़की नहीं है और आगे भी केवल शीशे लगे हुए हैं. फायर के कर्मचारी ने सबसे पहले आगे से डंडे और पत्थरों से शीशा तोड़ा. शीशा तोड़ते ही अंदर से धुएं का गुब्बार बाहर निकलने लगा और तब फायर के कर्मचारी अंदर से पानी के सहारे आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे.