दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: कपड़े के वेयर हाउस में लगी आग, दमकल की 4 गाडियां स्पॉट पर - fire personnel delhi Sultanpur

दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में कपड़े के वेयरहाउस में लगी आग.फायर की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटे.अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. शुरुआती तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

Fire in clothes warehouse in Delhi
कपड़े के वेयरहाउस में लगी आग

By

Published : Jan 31, 2021, 3:12 PM IST

नई दिल्ली:सुल्तान पुर कपड़े के एक वेयर हाउस मे आग लग गयी. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. चश्मदीद का कहना है कि सुबह लगभग 9 बजे जब वो घर से निकले तो देखा कि एक बिल्डिंग से धुंआ निकल रहा है.

कपड़े के वेयरहाउस में लगी आग

मौके पर पहुंचकर देखा तो उस बिल्डिंग मे उस समय कोई नहीं था. फिर इन लोगों ने फायर को फोन किया और तब तक आग बुझाने में और लोगों के साथ जुट गए. थोड़ी देर मे फायर की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गयी. चार मंजिला इस इमारत में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में गोदाम और ऑफिस हैं. जबकि बाकि तीनों फ्लोर में कपड़े का वेयर हाउस चलता है. जिसमे सैकड़ों लोग काम करते हैं. आज रविवार का दिन और सुबह होने के कारण कोई भी इस बिल्डिंग मे नहीं था.

आग दूसरी मंजिल पर लगी थी


आग दूसरी मंजिल पर लगी थी. बिल्डिंग के अगल-बगल कोई खिड़की नहीं है और आगे भी केवल शीशे लगे हुए हैं. फायर के कर्मचारी ने सबसे पहले आगे से डंडे और पत्थरों से शीशा तोड़ा. शीशा तोड़ते ही अंदर से धुएं का गुब्बार बाहर निकलने लगा और तब फायर के कर्मचारी अंदर से पानी के सहारे आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे.

दहशत में हैं आसपास के लोग

आसपास रिहायशी इलाका है, इसलिए आसपास के लोग दहशत में हैं. शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर दिल्ली पुलिस एम्बुलेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट के लोग भी पहुंच गए हैँ. फिलहाल आग को काबू मे कर लिया गया है.

चार मंजिला इस इमारत के दूसरी मंजिल पर आग लगी थी. इमारत में कोई वेंटीलेशन ना होने के कारण दूसरी मंजिल पर जिसमें कपड़े का वेयर हाउस है, आग लगी थी और धुंआ-धुंआ भर गया था. जब फायर के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर सबसे पहले आगे से शीशे को तोड़ा जिससे कि धुंआ बाहर निकले.

ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड हिंसा मामला: दिल्ली पुलिस को मिले 17 सौ वीडियो क्लिप

आस पास चूंकि रिहायशी इलाका है इसलिए आस पास के लोग दहशत में है. चश्मदीद का कहना है कि आग से वेयर हाउस में रखे लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details