दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुखर्जी नगरः कोचिंग सेंटर में आग की घटना के बाद 40 सेंटर्स को फायर विभाग ने NOC देने से किया इनकार

उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित कई कोचिंग संचालकों को फायर विभाग की तरफ से एनओसी नहीं दी गई है. वहीं कई संस्थानों को एनओसी दे दी गई है. जिन संस्थानों को एनओसी नहीं मिली है, वैसे संस्थानों को एमसीडी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 9:45 AM IST

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके के कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया है और सभी संबंधित विभागों को जांच के आदेश दिए हैं. घटना के बाद दोबारा से अब कोचिंग सेंटर संचालकों ने दिल्ली दमकल विभाग में एनओसी के लिए अप्लाई किया है, जिसमें कुछ संस्थानों को फायर विभाग की ओर से एनओसी दे दी गई है, जबकि 40 कोचिंग सेंटर्स को संचालकों को फायर विभाग की ओर से एनओसी देने से इनकार कर दिया गया है. पहली बार एनओसी के लिए अप्लाई करने वाले कोचिंग सेंटर्स संचालकों को फायर विभाग की ओर से एमसीडी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है.

बता दें, मुखर्जी नगर इलाके में बीते 15 जून को संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि 27 सितंबर की रात मुखर्जी नगर इलाके में ही गर्ल्स पीजी में आग लग गई, जिसमें 35 लड़कियों की जान बचाई गई. लगातार आग लगने की घटना से छात्र-छात्राएं ही नहीं, उनके परिजन और इलाके के लोग भी परेशान हैं. कोचिंग सेंटर में 15 जून को आग लगने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पुलिस, एमडी और फायर विभाग को जांच के आदेश दिए थे.

इस जांच में पाया गया था कि कई कोचिंग सेंटर में फायर सेफ्टी उपकरण तक नहीं हैं और कई बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हैं, जिनमें कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. अब फिर विभाग ने मुखर्जी नगर इलाके में चल रहे 40 कोचिंग सेंटर्स को एनओसी देने से मना कर दिया है, जिन्हें एमसीडी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है. कोचिंग सेंटर मालिकों का आरोप है कि फायर विभाग मनमानी तरीके से एनओसी दे रहा है. कोचिंग सेंटर मालिकों ने फायर विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ ऐसे संस्थान हैं, जिन्हें विभाग की ओर सीधे एनओसी दे दी गई है, लेकिन उन्हें ऑनलाइन एमसीडी में एनओसी के लिए आवेदन करने को कहा गया है.

2007 से पहले की बनी बिल्डिंग में कोचिंग संचालितः एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि जो बिल्डिंग अभी नई बनी है, उनके मालिक या कोचिंग सेंटर्स संचालक एनओसी के लिए एमसीडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इलाके में जिस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, वह सभी पुरानी बनी हुई है. ज्यादातर बिल्डिंग 2007 से पहले की बनी हुई है. इसलिए विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि इलाके में जितने कोचिंग सेंटर चल रहे हैं और जिन्होंने एनओसी के लिए आवेदन किया है, उन सभी बिल्डिंगों की विजिट की जानी चाहिए थी. अब फायर विभाग ने सीधे उनकी अर्जी को खारिज कर दिया है.

उल्लंघन पर है 6 माह कैद की सजाः एमसीडी के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली फायर एक्ट के तहत फायर नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को 6 महीने की कैद और 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है. फायर विभाग सारा मामला एमडी के ऊपर थोप रहा है. इस संबंध में फायर विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि फायर विभाग की ओर से केवल उन्हीं कोचिंग सेंटर संचालकों को एनओसी दी गई है, जिनके पास पहले से ही एनओसी है. जिन लोगों ने पहली बार एनओसी के आवेदन किया है, उन्हें एमसीडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है.

बता दें कि मुखर्जी नगर इलाके में चल रहे कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना के बाद एमसीडी ने फायर विभाग की एनओसी के बगैर चल रहे कोचिंग सेंटर्स को सील करने के लिए नोटिस भी जारी किया है. अभी तक कार्रवाई करते हुए 24 कोचिंग सेंटर को सील किया जा चुका है, जबकि कई कोचिंग सेंटर पर सीलिंग की तलवार लटक रही है. सीलिंग के इस मसले से बचने के लिए कई कोचिंग सेंटर्स ने फायर विभाग में एनओसी के लिए आवेदन किया है, जिसे फायर विभाग ने देने से मना कर दिया है और सभी सेंटर्स को एनओसी के लिए एमसीडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

दमकल विभाग का आरोप, मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर्स व पीजी में आग लगने की घटनाओं के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार

Mukherjee Nagar: बिना पंजीकरण अवैध तरीके से चल रहे कई कोचिंग सेंटर, सुरक्षा मानकों का नहीं रखते ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details