नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बुधवार को ऑनलाइन एनओसी प्रक्रिया के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें आवेदकों को आ रही समस्याओं का समाधान किया गया. कार्यशाला में IIA, NEA, MSME, IMA एवं हॉस्पिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस कार्यशाला में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने भवन स्वामियों के सामने आ रही समस्याओं के सामधान के लिए मार्गदर्शन किया. सभी भवन स्वामी और प्रबन्धकों को विशेष रूप से अवगत कराया गया कि फायर सर्विस से सम्बन्धित सभी प्रकार की एनओसी ऑनलाइन हैं.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को ऑनलाइन एनओसी आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तृत्त रूप से समझाया. इस दोरान उन्होंने अबतक फायर से हुई घटनाओं का भी उल्लेख किया. पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि 15 सीट से कम ऊंचाई की इमारतों को फायर की एनओसी की आवश्यकता नहीं होती है, पर उन्हें किस प्रकार की एनओसी लेनी है, इसके लिए उन्हें फायर विभाग से संपर्क करना जरूरी है. खासतौर से स्कूल, अस्पताल या फिर अत्यधिक कर्मचारियों के काम करने वाली कंपनियों को.