दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में फायर विभाग ने किया कार्यशाला का आयोजन, ऑनलाइन एनओसी के बारे में दी जानकरी - ऑनलाइन एनओसी के बारे में दी जानकरी

नोएडा फायर विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने फायर स्टेशन में कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में आवेदकों को आ रही समस्याओं का समाधान किया गया और ऑनलाइन एनओसी के बारे में जानकरी दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 8:52 PM IST

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बुधवार को ऑनलाइन एनओसी प्रक्रिया के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें आवेदकों को आ रही समस्याओं का समाधान किया गया. कार्यशाला में IIA, NEA, MSME, IMA एवं हॉस्पिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इस कार्यशाला में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने भवन स्वामियों के सामने आ रही समस्याओं के सामधान के लिए मार्गदर्शन किया. सभी भवन स्वामी और प्रबन्धकों को विशेष रूप से अवगत कराया गया कि फायर सर्विस से सम्बन्धित सभी प्रकार की एनओसी ऑनलाइन हैं.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को ऑनलाइन एनओसी आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तृत्त रूप से समझाया. इस दोरान उन्होंने अबतक फायर से हुई घटनाओं का भी उल्लेख किया. पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि 15 सीट से कम ऊंचाई की इमारतों को फायर की एनओसी की आवश्यकता नहीं होती है, पर उन्हें किस प्रकार की एनओसी लेनी है, इसके लिए उन्हें फायर विभाग से संपर्क करना जरूरी है. खासतौर से स्कूल, अस्पताल या फिर अत्यधिक कर्मचारियों के काम करने वाली कंपनियों को.

इसे भी पढ़ें:मोती नगर आग मामले में मरकज बार के खिलाफ मामला दर्ज, नहीं था फायर एनओसी

फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि यदि कोई समस्या आती है तो सम्बन्धित अग्निशमन अधिकारी अथवा मुख्य अग्निशमन अधिकारी आपकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय समय में सदैव उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे मंगलवार को इसी प्रकार कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें:फायर NOC के नाम पर बड़ा घोटाला, FSO और फायर वेंडर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details