नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार रात को अचानक एक गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें आसमान को छूने लगीं. आगजनी के साथ-साथ धुआं भी चारों तरफ फैलने लगा. फायर कंट्रोल रूम को इस हादसे की सूचना दी गई. जानकारी मिलने के बाद अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
110 फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू:डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि यह हादसा कापसहेड़ा के सोनिया गांधी कैंप समालखा में हुआ है. फायर कंट्रोल रूम को 9:40 पर जानकारी मिली कि गोदाम में भीषण आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर 14 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थी और 70 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम लगातार काम कर रही थी. कुल 110 फायरकर्मियों और 22 गाड़ियों द्वारा आग बुझाई गई. उन्होंने बताया घटना में किसी के घायल या हताहत होने की अभी तक जानकारी नहीं मिली है.