ग्रेटर नोएडा:नोएडा ग्रेटर एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात एक चलती कार में आग लग गई. कार के बोनट से धुआं निकलता देख चालक ने गाड़ी को साइड में लगा दिया और कार से कूदकर जान बचाई. कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया. देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. समय रहते चालक कार से निकल गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
दरसअल बीते मंगलवार रात्र सेक्टर 145 के पास दिल्ली से दनकौर जा रही गाड़ी कार में अचानक आग लग गई. कार को दिल्ली निवासी शाहनवाज चला रहे थे. शाहनवाज ने बताया कि वे दिल्ली से दनकौर जा रहे थे, जैसे ही कार नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 145 के पास पहुंची उसके बोनट से धुआं निकलने लगा. जिसे देख उन्होंने अपनी कार को तेजी से साइड में लगाया और कूद कर कार से उतर गए. जिससे उनकी जान बच गई. कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया.