दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग, चालक ने किसी तरह कूदकर बचाई अपनी जान - fire broke out in moving car

moving car caught fire in Greater Noida: मंगलवार रात दिल्ली से दनकौर जा रही कार में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया. समय रहते कार चलक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 12:33 PM IST

ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग

ग्रेटर नोएडा:नोएडा ग्रेटर एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात एक चलती कार में आग लग गई. कार के बोनट से धुआं निकलता देख चालक ने गाड़ी को साइड में लगा दिया और कार से कूदकर जान बचाई. कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया. देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. समय रहते चालक कार से निकल गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

दरसअल बीते मंगलवार रात्र सेक्टर 145 के पास दिल्ली से दनकौर जा रही गाड़ी कार में अचानक आग लग गई. कार को दिल्ली निवासी शाहनवाज चला रहे थे. शाहनवाज ने बताया कि वे दिल्ली से दनकौर जा रहे थे, जैसे ही कार नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 145 के पास पहुंची उसके बोनट से धुआं निकलने लगा. जिसे देख उन्होंने अपनी कार को तेजी से साइड में लगाया और कूद कर कार से उतर गए. जिससे उनकी जान बच गई. कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया.

आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. लेकिन आग इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही देर में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.

नोएडा में बीते 10 दनों में अगलगी की 5वी घटना:गौरतलब है कि नोएडा में बीते दस दिनों के अंदर चलती गाड़ी में अगलगी की ये 5वी घटना है. 15 नवम्बर सेक्टर-96 और यमुना एक्सप्रेस पर दो बसों में आग लग गई थी. 21 नवम्बर को सेक्टर-71 के पास ऑल्टो की ए.सी. में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. जबकि इसी दिन सेक्टर 121 पर एफएनजी रोड पर जूपिटर स्कूटर में आग लग गई थी. गनीमत रही की इन हादसो में कोई हताहत नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details