नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सुबह एक घर में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होनी की वजह से हरफूल सिंह टावर की दूसरी मंजिल में भीषण आग लग गई. हादसे में चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. जबकि बिल्डिंग में फैले धुएं की वजह से 16 लोग अचेत अवस्था में पहुंच गए, जिन्हें दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया की सुबह करीब 7:40 बजे सब्जी मंडी स्थित घंटाघर के पास हरफूल सिंह बिल्डिंग में आग लग गई. आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से लगी थी. घटना की सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.