दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के घंटाघर इलाके में LPG सिलेंडर फटने से मकान में लगी भीषण आग, सुरक्षित निकाले गए 16 लोग

LPG Cylinder Explosion: दिल्ली के घंटाघर इलाके में रविवार सुबह एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. सूचना पाते ही दमकल विभाग की आठ गांडिया मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Oct 22, 2023, 11:38 AM IST

एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सुबह एक घर में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होनी की वजह से हरफूल सिंह टावर की दूसरी मंजिल में भीषण आग लग गई. हादसे में चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. जबकि बिल्डिंग में फैले धुएं की वजह से 16 लोग अचेत अवस्था में पहुंच गए, जिन्हें दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया की सुबह करीब 7:40 बजे सब्जी मंडी स्थित घंटाघर के पास हरफूल सिंह बिल्डिंग में आग लग गई. आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से लगी थी. घटना की सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इलाके के लोगों ने बताया कि घटना सुबह के समय हुई, यदि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचती तो हादसा बड़ा हो सकता था. दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया. अगर यह घटना दिन में हुई होती तो आग पर काबू पाना आसान नहीं होता, क्योंकि सुबह के समय इलाके में ज्यादा चहल-पहल नहीं थी और दुकान भी बंद थी. सब्जी मंडी इलाका काफी व्यस्त और तंग है, जहां पर दिन के समय आम लोगों की ज्यादा चहल-पहल होती है.

ये भी पढ़ें :Fire in Delhi: बवाना इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी आग, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

Last Updated : Oct 22, 2023, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details