नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 8 स्थित बी ब्लॉक में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक फोम कटिंग के गोदाम में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग गोदाम में फैल गई. लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई और आग की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां पहुंची. आग की स्थिति को देखकर अन्य गाड़ियों को बुलाया गया. करीब आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया है. फिलहाल आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, आग किन कारणों से लगी है इसकी जानकारी फायर बिग्रेड करने में जुटा है. आग नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र में लगी थी.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार को BEE EN FOAM PRODUCTS फैक्ट्री में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुईं, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 फायर सर्विस यूनिट ने कड़ी मशकत कर के आग को बुझाया गया, अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं है. फोम कटिंग का गोदाम पहली मंजिल पर होने के चलते फायर कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं धोएं का गुब्बार इस कदर फैल गया था कि आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना फायर कर्मियों को करना पड़ा. गनीमत रही जिस वक्त आग लगी उस वक्त गोदाम में कोई मौजूद नहीं था.