नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित बहलोलपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब रविवार सुबह छोटे गैस सिलेंडर से खाना बनाते समय एक झुग्गी में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक फैली और करीब तीन झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग को काबू में करने का प्रयास किया गया. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी गई. मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. तीन झुग्गियां जलकर राख हो गई है. आग से कितना नुकसान हुआ है. इसका आकलन किया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी. आग को समय रहते काबू कर लिया गया, वरना अन्य झुग्गियां भी इसकी चपेट में आ जाती. इस दौरान फायर सर्विस यूनिट ने घटनास्थल पर अग्नि सुरक्षा से बचाव के उपाय और सिलेंडर की आग बुझाने के तरीके बताए गए.