दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Fire Incident: कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - फर्नीचर की फैक्ट्री में भीषण आग

गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग किस वजह से लगी अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 9:45 AM IST

फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के फर्नीचर की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया. मामला बुधवार सुबह तड़के का है. मौके पर गाजियाबाद के अलावा नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया का है. फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक बुधवार सुबह दमकल को सूचना मिली कि एक फर्नीचर की फैक्ट्री में आग लग गई है. यहां पर काफी ज्यादा रॉ मटेरियल रखा हुआ था. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. नोएडा से भी गाड़ियां बुलाई गई. देखकर पता चल रहा था कि आग काफी भयानक है, जिसे बुझाया आसान नहीं था. पिछले हिस्से को तोड़ा गया. जहां से पाइप की मदद से आग पर काबू पाया गया. रॉ मटेरियल में भीषण आग की वजह से धुआं काफी ज्यादा हो गया था. आसपास के हिस्से में भी आग फैल सकती थी, लेकिन दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे का वक्त लगा.

ये भी पढ़ें :Ghaziabad fire: कन्फेक्शनरी शॉप में लगी आग, धू-धूकर जली पूरी दुकान, लाखों का सामान स्वाहा

घटना में किसी की घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उसे समय फैक्ट्री में गार्ड मौजूद था. उसने दमकल विभाग को सूचना दी. स्थानीय पुलिस विभाग भी मौके पर पहुंच गई जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी जुटाई जा रही है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं. साथ ही आग लगने के कारण की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः बैंक की बंद शाखा में लगी आग, दमकल ने बैंक का ताला काटकर बुझाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details