नई दिल्ली: बुधवार देर रात एम्स (Delhi AIIMS) के कन्वर्जन ब्लॉक की नौंवी मंजिल(9th floor of conversion block) में आग लग (Fire Broke Out) गई, जिस पर अब काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की गाड़ियों को लगभग डेढ़ घंटे का वक्त लगा. एम्स प्रशासन के मुताबिक आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है.
20 दमकल वाहनों ने पाया काबू
एम्स के नौवीं मंजिल पर आग की लपटें देखने को मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की ओर से 20 दमकल वाहन मौके पहुंचे और लगभग 1.5 घंटे में आग पर काबू पा लया. हालांकि राहत की खबर ये रही कि इस ब्लॉक में एडमिट वॉर्ड नहीं है. दिल्ली एम्स के मुताबिक आग लगने की जगह पर(9th floor of conversion block) डायग्नोस्टिक लैब थी. लैब में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को समय रहते निकाल लिया गया, जिसके चलते कोई अनहोनी नहीं हुई.
पहले भी हो चुकी है आग लगने की घटना