दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Fire News: एक वर्ष में नोएडा में लगी 1514 स्थानों पर आग, जानिए क्या है वजह - ज्यादातर आग की घटनाएं शॉर्ट सर्किट की वजह से

पिछले कुछ सालों में आग की घटनाएं जिस तेजी से बढ़ी हैं, वह चिंता का विषय है. तेजी से बढ़ते शहरीकरण ने इस आग को और विकराल बना डाला है. इसी कड़ी में नोएडा के चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने ईटीवी भारत से बातचीत की और लोगों को इससे बचने के उपाय बताये.

एक वर्ष में नोएडा में लगी 1514 स्थानों पर आग
एक वर्ष में नोएडा में लगी 1514 स्थानों पर आग

By

Published : Feb 3, 2023, 6:24 PM IST

एक वर्ष में नोएडा में लगी 1514 स्थानों पर आग

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जनपद में देखा जाए तो पिछले 1 सालों में 15 सौ से अधिक स्थानों पर आग लगी है. इसमे कंपनी से लेकर गाड़ी तक लगने वाली सभी आग की घटनाएं शामिल हैं, ज्यादातर शॉर्ट सर्किट की वजह से घटनाएं हुई है. इस दौरान सवा सौ के करीब लोगों को फायर विभाग द्वारा रेस्क्यू किया गया है. वहीं, हादसे में 2 लोगों की मौत भी हुई है. यह जानकारी नोएडा के चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कही हैं.

चीफ फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने के पीछे ज्यादातर कारण शॉर्ट सर्किट रहा है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिकल वायरिंग को अगर लोग बदल दे तो आग लगने की संख्या में काफी कमी आएगी. वहीं गाड़ियों में भी लोगों को इस तरह का ध्यान रखने की जरूरत है, तभी हादसे को रोका जा सकता है.

1 वर्ष में 1514 आग की घटनाएं:गौतमबुद्ध नगर जनपद में 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक आग लगने के संबंध में देखा जाए तो करीब 1514 स्थानों पर आग लगी है. जिसमें फायर विभाग द्वारा 115 लोगों को रेस्क्यू कर जान बचाई गई है. फायर अधिकारी ने बताया कि फायर विभाग हमेशा अलर्ट मोड पर रहती है ताकि आगजनी की घटना में लोगों को न के बराबर नुकसान पहुंचे. उन्होंने बताया कि 1 वर्षों में अलग-अलग स्थानों पर फायर ब्रिगेड टीम ने 222 जानवरों को रेस्क्यू किया है. उन्होंने बताया कि अभी तक हमारी टीम सिर्फ आग बुझाने के लिए जाती थी, लेकिन अब अन्य रेस्क्यू पर भी जाती हैं.

ये भी पढ़े:भोगल इलाके में फायरिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई के दौरान 2 हेड कॉन्स्टेबल घायल

चीफ फायर अधिकारी का कहना:प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अग्निशामक टीम द्वारा अब तक एक वर्ष में कुल 278 रेस्क्यू की गई है. इस दौरान 32 व्यक्तियों को विभिन्न जगहों से बचाया गया है. उन्होंने कहा कि 2022 में कुल 1514 स्थानों पर आग लगने की सूचना अब तक फायर विभाग को प्राप्त हुई और इस सभी घटनाओं पर डिपार्टमेंट ने समय पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया है.

वहीं, आने वाले समय में फायर विभाग को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है ताकि अत्यधिक आधुनिक संसाधनों से कम समय पर आग पर काबू पाया जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी आग की घटना में सर्वप्रथम आग में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर निकालना पहली प्राथमिकता होती है. साथ ही आग को कम समय में जल्द से जल्द काबू पाया जाए, इसको लेकर हमेशा फायर डिपार्टमेंट तत्पर रहता है.

ये भी पढ़े:Shame on humanity: दिल्ली में 60 रुपए के लिए पार्किंग स्टॉफ को बल्ले से पीटा, पीड़ित ICU में

ये भी पढ़े:ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विक्रेता बनकर करते थे ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर अपराधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details