दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में लगी आग - गाजियाबद स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर

गाजियाबद स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण के पास स्थित गुरुकुल के एक कमरे में अचानक आग लग गई. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

ncr news
मंदिर के परिसर में लगी आग

By

Published : Oct 24, 2022, 10:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिवाली की शाम प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण के पास स्थित गुरुकुल के एक कमरे में अचानक आग लग गई. गुरुकुल में मौजूद शिष्यों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. इस बीच दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन प्राचीन मंदिर प्रांगण और परिसर में आग की खबर से हड़कंप जरूर मच गया था. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर जस्सीपुरा मोड़ के पास स्थित है. यहां पर दिवाली के दिन भी पूजा-अर्चना होती है. इसमें मंदिर से जुड़े तमाम संतों के अलावा परिसर में मौजूद गुरुकुल के शिष्य भी शामिल होते हैं. शाम के समय भी पूजा के बाद अचानक गुरुकुल परिसर से धुआं उठते हुए दिखाई दिया. हालांकि, यहां मौजूद मंदिर परिसर के लोगों ने कमरा खोला तो देखा अंदर आग लग गई है. आग पर इन सब ने मिलकर काबू पा लिया. इस बीच दमकल की गाड़ी में मौके पर पहुंच गई और पूरी तरह से स्थिति को नियंत्रित कर दिया.

मंदिर के परिसर में लगी आग

ये भी पढ़ें :दीपावाली में रहें सावधान, प्रदूषित हवा फेफड़े ही नहीं, कई बीमारियों को देती है जन्म

चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन थोड़ी ही देर में आग को बुझा लिया गया. कमरे के भीतर आग लगी थी. आग लगने के कारण अभी साफ नहीं हो पाया हैं. दिवाली पर पटाखे बेचने को लेकर किसी तरह का लाइसेंस इश्यू नहीं किया गया था. उसके बावजूद गाजियाबाद में कई जगह पर पटाखे जलते हुए दिखाई दिए गए.

आशंका है कि किसी पटाखे की वजह से तो आग नहीं लगी. चीफ फायर ऑफिसर का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. लेकिन घटना में किसी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है. कमरे में थोड़ा बहुत सामान जरूर जल गया है.

ये भी पढ़ें :शकरपुर में सड़क पर खड़ी गाड़ियों में लगी आग, दो कार जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details