नई दिल्ली:देश की चर्चित यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के केमिस्ट्री लैब में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से 7 छात्र घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एम्स भेजा गया है. यह घटना जेएनयू के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंससेज की केमिस्ट्री लैब में हुआ है. भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू इकाई के मंत्री विकास पटेल ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, अभी तक इस घटना पर जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
एबीवीपी के जेएनयू इकाई के मंत्री विकास ने कहा कि लैब में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई. आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया. विकास ने कहा कि इस घटना में 7 छात्र घायल हो गए और उन्हें तुरंत एम्स ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यहां जानकारी के लिए बताते चले की कुछ दिनों पहले दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज की प्रयोगशाला में विस्फोट हुआ था, जिसमें शिक्षिका बुरी तरह से घायल हो गई थीं. छात्रों को हल्की चोटे आई थी. सभी को एम्स इलाज के लिए भेजा गया था.
हो सकती थी बड़ी घटना:भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू इकाई के मंत्री विकास पटेल ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर जेएनयू प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि यह घटना बड़ी हो सकती थी. आग लगने के दौरान आग से बचाव में लिए जरूरी निर्देशों का पालन नहीं किया गया. यहां पर फायर अलार्म भी नहीं था. आगे इस तरह की घटना से सबक और लैब में अग्निशमन सेवन व्यवस्था बेहतर करने के लिए एबीवीपी जेएनयू इकाई ने जेएनयू कुलपति को पत्र भी लिखा है.