दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में लगी आग पर पाया गया काबू - दिल्ली महाराष्ट्र सदन आग

आज सुबह दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में स्थित गवर्नर के सुइट में आग लग गई, जिसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

fire broke at maharashtra sadan
दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में लगी आग

By

Published : Jul 26, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Jul 26, 2021, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: सोमवार की सुबह महाराष्ट्र सदन में स्थित गवर्नर के सुइट में अचानक से आग लग गई. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दमकल विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि महाराष्ट्र सदन के एक हिस्से में आग लग गई है. फिलहाल पूरे परिसर की कूलिंग का काम भी पूरा हो चुका है. आग किन कारणों से लगी थी इसका पता लगाया जा रहा है लेकिन प्रथम दृश्यता ऐसा प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.

दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में लगी आग

मौके की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग द्वारा मौके पर चार गाड़ियों को भेजा गया जिनके द्वारा आग बुझा लिया गया है. आग गवर्नर सुइट में लगी थी. इसमें किसी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि शायद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है, लेकिन सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी.

Last Updated : Jul 26, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details