नई दिल्ली:दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू भवन में आग लगने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस भवन के सर्वर रूम में आग लगी है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकर विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. फिलहाल हालत पर काबू पा लिया गया है.
दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर लाल नेहरू भवन में आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद छह गाड़ियां को घटना स्थल पर भेजा गया. आग एक सर्वर रूम में लगी थी, जिसे समय रहते काबू कर लिया गया. किसी के हताहत होने खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक, कॉम्प्लेक्स में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं और सभी को बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि सर्वर रूम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
इसे भी पढ़ें:दो करोड़ लोगों के सहयोग से अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में प्रदूषण कम: केजरीवाल
बता दें, रविवार को पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके में स्थित एक मदरसे में आगलग गई थी. सूचना मिलते ही एक दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर की गाड़ी मौके पर पहुंची. इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मी ने मदरसे में फंसे 100 से ज्यादा बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस आग को काबू करने में दो दमकलकर्मी भी जख्मी हो गए. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. उसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया.
इसे भी पढ़ें:Punjabi Bagh: झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, भाई ने भाई की चाकू मारकर हत्या की