दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेरिस: 800 साल पुराने नोट्र-डाम चर्च में भीषण आग, धूं-धूं कर जली धरोहर - ETV Bharat

इस चर्च में रिनोवेशन का काम चल रहा था. प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि आग लगने का मुख्य कारण यही हो सकता है. पेरिस के डिप्टी मेयर ने बताया कि आग लगने से चर्च का ऊपरी हिस्सा ढह गया है.

धूं-धूं कर जली धरोहर

By

Published : Apr 16, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 800 साल पुराने नोट्र-डाम कैथेड्रल चर्च में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. बड़ी संख्या में इस पवित्र जगह को जलते हुए फ्रांस के लोग देख रहे थे.

बताया जा रहा है कि इस चर्च में रिनोवेशन का काम चल रहा था. प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि आग लगने का मुख्य कारण यही हो सकता है. पेरिस के डिप्टी मेयर ने बताया कि आग लगने से चर्च का ऊपरी हिस्सा ढह गया है.

धूं-धूं कर जली धरोहर

इस हादसे की खबर मिलते ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लोगों को सांत्वना दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नोट्र-डाम जल रहा है. पूरे देश के लिए बहुत भावुक पल. फ्रांस और कैथोलिक लोगों के लिए हमारी संवेदनाएं. मेरे पूरे देशवासियों की तरह, मेरे लिए भी अपने हिस्से को जलते हुए देखना दुखद है.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, ' नोट्र-डाम कैथेड्रल चर्च में भीषण आग को देखना काफी भयावह है. शायद, हैलिकॉप्टर से पानी की बौछार करके आग बुझाने की कोशिश करनी चाहिए. जल्द कार्यवाही हो.'

न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने खबर दी है कि आग पूरी तरह नियंत्रण में है. आंशिक रूप से आग को बुझा भी दिया गया है. खबरों के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए करीब 500 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था.


वहीं, एक और ट्वीट में न्यूज़ एजेंसी ने बताया, ' पेरिस आग अधिकारियों ने कहा, नोट्र-डाम कैथेड्रल के मुख्य ढांचे को बचा और संरक्षित कर लिया गया.'

Last Updated : Apr 16, 2019, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details