नई दिल्ली: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 800 साल पुराने नोट्र-डाम कैथेड्रल चर्च में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. बड़ी संख्या में इस पवित्र जगह को जलते हुए फ्रांस के लोग देख रहे थे.
बताया जा रहा है कि इस चर्च में रिनोवेशन का काम चल रहा था. प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि आग लगने का मुख्य कारण यही हो सकता है. पेरिस के डिप्टी मेयर ने बताया कि आग लगने से चर्च का ऊपरी हिस्सा ढह गया है.
इस हादसे की खबर मिलते ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लोगों को सांत्वना दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नोट्र-डाम जल रहा है. पूरे देश के लिए बहुत भावुक पल. फ्रांस और कैथोलिक लोगों के लिए हमारी संवेदनाएं. मेरे पूरे देशवासियों की तरह, मेरे लिए भी अपने हिस्से को जलते हुए देखना दुखद है.'