दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 249 लोगों पर FIR, 515 गाड़ियां जब्त

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त एक्शन ले रही है. बुधवार को ऐसे 249 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

violating lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : Apr 1, 2020, 8:07 PM IST

नई दिल्ली:देशभर में लॉकडाउन की घोषणा को 8 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी लोग राजधानी में इसका उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस भी सख्त एक्शन ले रही है. बुधवार को ऐसे 249 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन

इसके साथ ही दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से 4053 लोगों को हिरासत में लिया है. इस दौरान 515 गाड़ियां भी जब्त की गई हैं.

पुलिस की लोगों से अपील

पुलिस के अनुसार दिल्ली में लॉकडाउन के 8 दिन बाद भी लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. उनके द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वो इस मुश्किल समय में लॉकडाउन का पालन करें, लेकिन इसके बावजूद इसका 100 फीसदी पालन नहीं किया जा रहा है.

ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. बुधवार को ऐसे 249 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनके अलावा पुलिस ने बुधवार को 4053 लोगों को हिरासत में लिया है. 515 गाड़ियों को पुलिस ने बुधवार को जब्त भी किया है.

1022 पास किये गए जारी

आवश्यक वस्तुओं को लोगों के बीच पहुंचाने वाली सेवाओं को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से बुधवार को 1022 मूवमेंट पास जारी किए गए. पुलिस का कहना है कि काफी संख्या में पास जारी हो चुके हैं. इसलिए अब अधिक लोग मूवमेंट पास के लिए नहीं आ रहे हैं. अब तक 27 हजार से ज्यादा मूवमेंट पास दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details