नई दिल्ली: सोमवार को जेएनयू छात्रों द्वारा किए गए संसद मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने एवं पुलिसकर्मियों को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
जेएनयू के छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज फिलहाल इस एफआईआर में किसी को नामजद नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान जिनके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे उन्हें आरोपी बनाया जाएगा.
हजारों की संख्या में छात्रों ने किया प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार सोमवार को जेएनयू के छात्रों ने फीस वृद्धि की वापसी को लेकर संसद मार्च का आयोजन किया गया था. इस मार्च में हजारों की संख्या में जेएनयू के छात्रों ने भाग लिया था. दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के गेट पर ही धारा 144 लगे होने का हवाला देकर छात्रों को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वह बैरिकेड तोड़कर आगे निकल गए थे. इतना ही नहीं सैकड़ों छात्र सफदरजंग मकबरा के पास पहुंच गए थे और वहां पर उन्होंने प्रदर्शन किया था.
प्रदर्शन के दौरान 30 पुलिसकर्मी भी घायल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर पुलिस एवं छात्रों के बीच नोकझोंक हुई. इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी देखने को मिली जिसमें 30 पुलिस वाले जबकि 15 छात्र घायल हुए हैं. इन पुलिसकर्मियों की एमएलसी बनवाई गई है और इसे लेकर ही एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच में जिनके भी खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल किशनगढ़ थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है.
कवरेज कर रहे चैनलों से लेंगे फुटेज
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर की जांच कर रही पुलिस उन सभी चैनलों से फुटेज लेगी जो इस प्रदर्शन की कवरेज कर रहे थे. इसके अलावा पुलिस ने अपने कैमरे से भी घटनाक्रम की कवरेज की है और इनके आधार पर ही साक्ष्य जुटाए जाएंगे.