नई दिल्लीःभारतीय क्रिकेटर्स एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेटियों और पत्नियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालनेवालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी बात कही है.
दिल्ली पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट (IFSO) द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है. यह कदम स्वाति मालीवाल द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद उठाया गया है. उनका कहना था कि सोशल मीडिया जैसे ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियों और पत्नियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. हमने इस मुद्दे को ट्विटर के सामने भी रखा है.
वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- मेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली और एमएसधोनी की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली है. बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ़्तार होंगे और सलाखों के पीछे जाएंगे.
डीसीडब्ल्यू की 12 जनवरी को भेजे गए नोटिस में कहा गया था, "ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर इन बच्चों और उनकी मांओं को बारे में अश्लील, महिला विरोधी और अत्यंत अपमानजनक टिप्पणी डाली गई है. यह काफी गंभीर मसला है और इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. डीसीडब्ल्यू ने इस संबंध में 16 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है." अब पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की है."