नई दिल्ली/हाथरस: हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ चंदपा कोतवाली में एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि कुलदीप कुमार कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस पहुंचे थे. यहां उन्होंने पीड़िता के परिवार के साथ मुलाकात की थी. वहीं मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की थी.
आप MLA कुलदीप कुमार के खिलाफ FIR, कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी पहुंचे थे हाथरस - hathras case update
हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि कुलदीप कुमार कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस पहुंचे थे और यहां उन्होंने पीड़िता के परिवार के साथ मुलाकात की थी.
आप MLA कुलदीप कुमार के खिलाफ FIR
बता दें कि विधायक कुलदीप कुमार पर यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी क्वारंटाइन होने के बदले वह सभी की जान जोखिम में डालकर वहां क्यों चले गए?