दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप MLA कुलदीप कुमार के खिलाफ FIR, कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी पहुंचे थे हाथरस - hathras case update

हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि कुलदीप कुमार कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस पहुंचे थे और यहां उन्होंने पीड़िता के परिवार के साथ मुलाकात की थी.

fir lodged against aap mla kuldeep kumar
आप MLA कुलदीप कुमार के खिलाफ FIR

By

Published : Oct 7, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली/हाथरस: हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ चंदपा कोतवाली में एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि कुलदीप कुमार कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस पहुंचे थे. यहां उन्होंने पीड़िता के परिवार के साथ मुलाकात की थी. वहीं मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की थी.

आप MLA कुलदीप कुमार के खिलाफ FIR
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने 29 सितंबर को खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया था. पांच दिन बाद ही वह 4 अक्टूबर को वह हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की थी. विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ एसआई अमित शर्मा ने धारा 188, 269, 270 आईपीसी 51/52 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बता दें कि विधायक कुलदीप कुमार पर यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी क्वारंटाइन होने के बदले वह सभी की जान जोखिम में डालकर वहां क्यों चले गए?

ABOUT THE AUTHOR

...view details