नई दिल्ली:मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में हुए घोटाले, शराब घोटाले समेत कई संवेदनशील मामलों की जांच से संबंधित फाइलें गायब होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. विशेष सचिव (सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है. पिछले माह राजशेखर से कामकाज वापस लिए जाने के बाद उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए थे.
दिल्ली पुलिस, उपराज्यपाल और गृह मंत्रालय को भेजी गई अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि 15-16 मई की रात दस्तावेज चोरी करने के इरादे से उनका कमरा खोला गया था. कमरे से मुख्यमंत्री आवास के रेनोवेशन में हुई गड़बड़ियों सहित 67 संवेदनशील दस्तावेज गायब थे. राजशेखर ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया था कि कई फाइलों की फोटोकॉपी भी कराई गई है. इससे गोपनीयता का उल्लंघन हुआ है और सुबूतों से छेड़छाड़ की गई है.
वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि सुधीर कुमार की सतर्कता सचिव पद पर नियुक्ति एलजी ने की थी, हमने नहीं. उन्होंने 16 मई को मुख्य सचिव नरेश कुमार को स्पष्ट रूप से लिखा था कि उनके निर्देश पर फोटो कॉपी बनाई गई हैं. मंत्री से कोई लेना-देना नहीं है और यह राजशेखर की जानकारी में था.
जासूसी भी कराने की जताई थी आशंकाः उन्होंने आशंका जताई थी कि उनके कमरे में जासूसी उपकरण लगाए हैं. कमरे से जो फाइलें गायब हुई हैं, उनमें शराब घोटाले से जुड़ी फाइल भी है. सीएम आवास के रेनोवेशन से जुड़ी फाइल और मुख्यमंत्री आवास का निरीक्षण कर चुके लोगों की तस्वीरें शामिल हैं. गायब हुई कुछ फाइलें विभिन्न अदालतों में चल रहे मामलों से संबंधित हैं. वह नहीं मिली तो मुकदमा प्रभावित होगा.