नई दिल्ली:दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ टेंट खरीद मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. करीब एक करोड़ के कथित घोटाले की शिकायत शिरोमणि अकाली दल सरना खेमे के भूपेंद्र सिंह ने दर्ज कराई थी.
आरोप है कि सिरसा ने महासचिव रहते हुए (साल २०१५ के बाद से २०२० तक) न सिर्फ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खुद लाभ लिया, बल्कि अपने स्टाफ में भी लोगों को इसका फायदा पहुंचाया. शुरुआती तौर पर पुलिस ने IPC की धारा 420, 406 और 120 B के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शिकायत में बताया गया है कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए फ़र्ज़ी कंपनियों से टेंट, तिरपाल और कंबल खरीदे. एक खरीद में सिरसा के PA नरेंद्र सिंह के भाई को भी फायदा पहुंचाने का आरोप है. इतना ही नहीं इन कंपनियों को किए गए भुगतान के आजकल बिल हो जाने के एंगल को भी पुलिस ने शिकायत में मर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- 15 वें दिन भी जारी रहा स्वामी दयानंद अस्पताल के कर्मचारियों का धरना
जिन कंपनियों से करीब एक करोड़ की राशि के टेंट ख़रीदे गए हैं, उनका असल में कोई अस्तित्व ही नहीं है. इन्हें बोगस बिल बताया गया है. पूरे प्रकरण को शिकायत में धोखाधड़ी की मंशा के साथ फर्जीवाड़ा बताया गया है. पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.