नई दिल्ली:वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त होने वाला है लेकिन दिल्ली में बिजली शुल्क की घोषणा की जानी बाकी है. बिजली दरों की घोषणा बिजली डीईआरसी (Delhi Electricity Regulatory Commission) की तरफ से की जाती है. वहीं, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिजली शुल्क आदेश तैयार है, लेकिन विभिन्न कारणों से इसकी घोषणा में देरी हुई है.
उन्होंने कहा कि टैरिफ ऑर्डर तैयार है मगर अदालती मामलों के कारण इसकी घोषणा में देरी हुई और अब, डीईआरसी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त हो गए हैं. हम पद पर नई नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि नए अध्यक्ष टैरिफ की घोषणा कर सके."
डीईआरसी में दो सदस्य और एक अध्यक्ष होता है. वर्तमान में अध्यक्ष व एक सदस्य का पद रिक्त है. बिजली मंत्रालय ने 2021 में एक पत्र में सभी राज्य और केंद्रीय बिजली नियामकों को एक वित्तीय वर्ष के 1 अप्रैल से पहले टैरिफ आदेश जारी करने का निर्देश दिया था. इसने यह भी कहा था कि टैरिफ ऑर्डर लागत को प्रतिबिंबित करने वाला होना चाहिए. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी होने पर डीईआरसी के एक सदस्य नई बिजली दरों की घोषणा कर सकते हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और बिजली मंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले महीने उपराज्यपाल से डीईआरसी अध्यक्ष की नियुक्ति को तत्काल मंजूरी देने का आग्रह किया था. वहीं अरविंद केजरीवाल ने न्यायमूर्ति राजीव श्रीवास्तव के नाम को अध्यक्ष पद के लिए मंजूरी दी थी.