दिल्ली में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी नई दिल्ली: दिल्ली में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि देश का कोई भी मंत्री शपथ ग्रहण के दौरान पद और गोपनीयता की शपथ लेता है. दिल्ली के वित्त मंत्री ने बजट को लीक कर इस गरिमा को तोड़ा है. हम इस मुद्दे को लेकर वित्तमंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा मांग रहे हैं. विधानसभा में हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है. विधानसभा में दिल्ली सरकार द्वारा लगातार विपक्ष के साथ मनमानी वाला रवैया अपनाया जा रहा है. दो दिनों तक लगातार सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा हंगामे के कारण विधानसभा का सत्र स्थगित करना पड़ा. आज सत्र की जब शुरुआत हुई तो हमें बोलने से रोका गया, सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा विपक्ष को डराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Delhi Budget Issue: बजट को लेकर विधानसभा में हंगामा, वित्त मंत्री ने उठाई जांच की मांग
बीजेपी के विधायक लगातार वित्तमंत्री का इस्तीफा मांगने के मुद्दे अड़े रहे, जिसको लेकर दोनो पक्षों में तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शीला दीक्षित सरकार की एक घटना का हवाला देते हुए कहा कि उनके मंत्री ने विधानसभा के बाहर घोषणा कर दी थी कि बजट इस दिन पेश होगा. उस वक्त के विधानसभा अध्यक्ष चौधरी प्रेम सिंह को सफाई देनी पड़ी कि बिना केंद्र सरकार की अनुमति के उन्होंने यह घोषणा क्यों की. और इस बात के लिए तत्कालीन वित्तमंत्री को माफी माँगनी पड़ी थी. इस सरकार के वित्तमंत्री ने कल ही विज्ञापन रिपोर्ट मीडिया में लीक कर दी, जो नियमों के खिलाफ है.
दिल्ली विधानसभा के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष रमेश सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हमारे साथ दुर्भावना वाले व्यवहार को लेकर हम लोकसभा स्पीकर से भी मिलेंगे. इसके साथ ही हमारे सभी विधायक एक साथ मिलकर राष्ट्रपति के पास भी जाएंगे. जिस तरह से दिल्ली सरकार जनता के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग कर रही है चाहे मामला विज्ञापन का हो या यमुना की सफाई का हो हर जगह दिल्ली सरकार की अनियमितता नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:Delhi Budget Issue: AAP मंत्री गोपाल राय ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-तानाशाही रवैया अपना रहा केंद्र