नई दिल्ली: कोरोना संकट के इस मुश्किल वक्त में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है. इसका काफी असर भी दिख रहा है. हाल ही में अमेरिका एवं ब्रिटेन में अपनी शॉर्ट फिल्म को रिलीज कर 12 इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुके दिल्ली के रहने वाले कुशाल चावला ने यहीं अपना स्टार्टअप शुरू किया है. उन्होंने दिल्ली में प्रोडक्शन हाउस कंपनी बनाई है ताकि इससे बेहतर काम करते हुए वह लोगों को रोजगार के अवसर भी दे सकें.
15 मिनट में शॉर्ट फिल्म बनाकर कुशाल ने जीते 12 अवार्ड फिल्म के निर्देशक और निर्माता खुद
दिल्ली के पटपड़गंज में रहने वाले कुशाल ने बताया कि उन्होंने बीते वर्ष 15 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म 'Another Time' बनाई है, जो हाल ही में अमेरिका एवं यूके में ऐमजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है. यह फिल्म अमेरिका में ही बनाई गई हैं.
शॉर्ट फिल्म 'Another Time' ने जीते 12 अवार्ड उनकी यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. उनकी यह शॉर्ट फिल्म कुछ ही समय में 12 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है. इस फिल्म के लेखन, निर्देशक एवं निर्माता वह खुद हैं. इसको बनाने से पहले वह भारत में भी कई प्रमुख कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं. लॉकडाउन के समय से वह दिल्ली में अपने घर पर ही मौजूद हैं.
कुशाल की शॉर्ट फिलम रही कामयाब
कुशाल ने बताया कि उन्होंने भले ही अपनी पहली फ़िल्म अमेरिका में बनाई लेकिन वह आगे भारत में ही काम करना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू करते हुए "ड्रीम स्लेट पिक्चर्स" नाम से प्रोडक्शन हाउस बनाया है.
उन्होंने बताया कि अभी लॉकडाउन खुलने के बाद भी प्रोडक्शन हाउस के काम में समय लगेगा. प्रोडक्शन हाउस द्वारा किये जाने वाले काम में काफी लोगों को एकत्रित होना पड़ता है, जो अभी के समय में थोड़ा मुश्किल है. लेकिन हालात सामान्य होने पर काम में तेजी आएगी. जिससे यहां काफी लोगों को उनकी कंपनी के जरिए रोजगार भी मिलेगा.
भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना मकसद
कुशाल ने बताया कि वह भारत में बड़े हुए हैं. डीयू के हंसराज कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की है. उन्हें लगता है कि वह भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को अच्छे से समझते हैं. इसलिए वह यहां रहकर बेहतर काम कर सकते हैं, जिससे उनके काम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा. इससे न केवल हमारे देश का नाम आगे बढ़ेगा बल्कि दुनिया देखेगी कि यहां किस तरह से बेहतर सिनेमा बनाई जा रही हैं.