दिल्ली

delhi

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान, यात्रियों में हुई जमकर मारपीट

By

Published : Jun 28, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 4:48 PM IST

दिल्ली मेट्रो में कोच के अंदर के पहले भी कई वीडियो वायरल होते रहे हैं. इसमें किसिंग, हेयर स्ट्रेटनिंग, पोल डांस और बिकनी गर्ल जैसी घटनाओं और रील्स बनाने कई वीडियो सोशल मीडिया में खूब चर्चा में रहे. इसके बाद से दिल्ली मेट्रो अब मारपीट का मामला सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:इन दिनों दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो को लेकर खासी चर्चा में बनी हुई है. आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहा है. अब एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें दो यात्री एक दूसरे से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. इसमें दो यात्री बीच बचाव भी करते देखे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो वायलेट लाइन का है, जो कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह के बीच चलती है. दोनों में खूब मारपीट हुई है. इसमें सुनाई दे रहा है कि अन्य यात्री लड़ाई करने वालों को बाहर निकलने को कह रहे हैं.

मेट्रो में वीडियोग्राफी करना मना, फिर भी बाज नहीं आ रहे लोग:इस तरह की घटनाओं और वीडियो पर DMRC के प्रवक्ता ने 'ETV भारत' को बताया कि ऐसी हरकतों के लिए DMRC जिम्मेदार नहीं होता है. इसको लेकर यात्रियों को खुद सतर्क सावधान होने की जरूरत है. अगर कोई यात्री दूसरे यात्री की शिकायत करता है, तो उस पर DMRC कानूनी प्रक्रिया अपनाती है. वहीं, वीडियोस से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि DMRC मेट्रो में बार-बार घोषणा करती है कि वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करना मना है. इसके बावजूद लोग वीडियो बनाते हैं. वीडियो बनाने के बजाए अगर वह इसकी शिकायत DMRC से करेंगे, तो आरोपी यात्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

हाल ही में वायरल हुए दिल्ली मेट्रो के वीडियो

दिल्ली मेट्रो के अंदर दुर्व्यवहार पर पाबंदी:17 जून को DMRC ने यात्रियों से आग्रह किया था कि वह मेट्रो के अंदर रील्स नहीं बनाएं. चेतावनी भी दी कि मेट्रो के अंदर ऐसा कोई भी काम करने पर पाबंदी है, जिससे अन्य साथी यात्रियों को समस्या हो. इस पर दिल्ली मेट्रो में शालीन व्यवहार की एडवाइजरी जारी की थी. इसमें कहा गया है कि मेट्रो में ऐसा कोई काम करना, जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा हो, अश्लीलता फैलती हो या दूसरे यात्रियों को परेशानी होती हो. वह दिल्ली मेट्रो के कानून के मुताबिक एक दंडात्मक अपराध है और उसके खिलाफ धारा-59 के तहत कार्रवाई हो सकती है.

इससे पहले भीमहिला और युवक में हो चुकी भिड़ंत: दिल्ली मेट्रो में पहले भी कई अजीबो गरीब वीडियो वायरल हो चुके हैं. मंगलवार को ही दो महिलाओं और कपल के बीच बहस का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो महिलाओं और कपल के बीच में बहस कर रहे थे. वीडियो को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओं ने कपल को किसी बात को लेकर टोक दिया. इसके बाद लड़का भड़क गया और बहस करने लगा.

इसे भी पढ़ें

  1. Delhi Metro : मेट्रो में सरेआम Kiss करते नजर आया कपल, वीडियो वायरल
  2. Hariyanvi Woman in Delhi Metro: प्रेमी जोड़े को खरी-खोटी सुनाने वाली हरियाणवी महिला का वीडियो फिर वायरल
  3. Delhi Metro: ऊल-जुलूल हरकत करने वालों के सामने बेबस मेट्रो प्रशासन, नहीं रुक रही वीडियो बनाने की घटनाएं
  4. दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल, DMRC कर रही कार्रवाई
Last Updated : Jun 28, 2023, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details