नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच आगामी नगर निकाय चुनाव से पहले मारपीट की घटना सामने आई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कुछ आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है. मामले का कारण सिर्फ इतना था कि दोनों पक्षों में से एक पक्ष ने दूसरे को गाली दे दी थी. दोनों पक्ष अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना कस्बे का है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच की और पता चला कि वीडियो डासना के एक स्कूल के पास का है, जहां पर दो अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग मारपीट करने लगे. बताया जा रहा है कि इनमें से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गाली दी थी, जिसके बाद झगड़ा हो गया. हालांकि मौके पर एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था, जिसने झगड़ा रोकने की कोशिश की लेकिन झगड़ा नहीं रुका और बाद में वीडियो भी वायरल हो गया.
वीडियो की सच्चाई पता लगाकर इस मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें 4 लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. कुछ लोगों ने मारपीट के वीडियो को रील की तरह शेयर किया है. रील बनाकर इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी लोग कर रहे हैं. लेकिन मारपीट इसमें साफ तौर पर देखी जा सकती है.