नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम दिल्ली (South West Delhi) के मसूदपुर (Masoodpur) में बुधवार सुबह सफाई कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हुई, जिसके बाद सफाई कर्मियों ने एकजुटता दिखाते हुए वसंतकुंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि वह सुबह वसंत कुंज के मसूदपुर इलाके में सफाई कर रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने उनसे कहा कि तुम यह कचरा फैंक कर गए थे, जिसपर कहा-सुनी हो गई और दो लोगों ने उनकी पिटाई कर दी.
फिलहाल सफाई कर्मचारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है. सफाई कर्मचारी ग्रीन पार्क जोन संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष निरंजन बिरला ने बताया कि हम अपने सफाई कर्मचारियों के हित में लगातार काम करते हैं. सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करना बेहद ही निंदनीय है. इस पूरे घटनाक्रम को दिल्ली पुलिस ने भी इस तरीके की हरकत किया है. उन लोगों को पुलिस गिरफ्तार करें.
पीड़ित शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि वह सुबह इलाके की सफाई कर रहे थें. इसी बीच गली में रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की. मारपीट करने वाले व्यक्ति के बचाव में कई लोग आए और उन्होंने कहा कि मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता. पीड़िता का कहना है कि वो लोग थाने में आकर लिखित में शिकायत दें और मारपीट करने वाले को पुलिस गिरफ्तार करें.
पढ़ें -पटना से प्रकाश पर्व मनाकर लौट रहे सिख श्रद्धालुओं से मारपीट, चार गिरफ्तार