हैदराबाद/नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय क्रिकेट फैन के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कई ट्विटर यूजर्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के स्टैंड में हुई मारपीट का वीडियो शेयर किया है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई फैन और भारतीय फैन आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों पक्ष गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं.
ट्विटर यूजर ‘Count Down’ ने अरुण जेटली स्टेडियम में हुई मारपीट का वीडियो शेयर किया है. साथ ही उसने लिखा, “IND Vs AUS टेस्ट मैच के बाद क्या हुआ… भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के बीच जमकर गाली गलौज हुई.”
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है. चार मैचों के टेस्ट सीरीज में भारत ने अब तक दो टेस्ट जीतकर अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है. यह वीडियो दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान का है. वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक को भारतीय प्रशंसक से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह पीछे हट जाए और उस पर उंगलियां उठाना बंद कर दे. इसके जवाब में भारतीय प्रशंसक और आक्रामक हो जाता है और उसे गाली देने लागता है. बात इतनी बढ़ जाती है कि बीच बचाव के लिए इसमें एक और भारतीय दर्शक आता है और दोनों पक्षों को अलग करता है. इस दौरान अचानक से सभी भारतीय दर्शक भारत मात की जय के नारे लगते हैं.
वहीं, इस वीडियो को ट्वीट करते हुए एक ट्वीटर यूजर ने लिखा "बाहर से आए मेहमानों को गाली दीजिए. अभद्रता करि. दुर्व्यवहार करिए. फिर भारत माता की जय के नारे लगाकर गर्व करिए. देश और दिल्ली का नाम रोशन कर रहे लोगों से मिलिए."