नई दिल्ली/नोएडा:टोल प्लाजा पर अक्सर दबंगों की दबंगई देखने को मिलती हैं. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एनएच 91 स्थित लोहार्ली टोल प्लाजा पर दो कार चालक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले और मारपीट हुई. एक पक्ष ने तो महिला को भी नहीं छोड़ा और उस पर भी हाथ चला दिए. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है. हालांकि दोनों में से किसी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है.
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के लुहारली गांव के पास स्थित एनएच 91 हाईवे पर लगे टोल प्लाजा पर दो कार एक साथ पहुंचे. दोनों कार सवार पहले जाने की जिद में एकदूसरे से अड़ गए. देखते-देखते मामला बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई. फिर क्या था, एक कार में सवार लोगों ने दूसरे कार चालक और महिला के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान दोनों तरफ से लात घूंसे चलने लगे. इस बीच महिला के साथ भी मारपीट की गई. यह पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.