नई दिल्ली:कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, लेकिन कुछ छात्र किन्ही कारणों से अभी भी हॉस्टल में रुके हुए हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों के बीच झड़प की बात सामने आ रही है. जिसमें एक छात्र चोटिल बताया जा रहा है.
JNUSU ने ABVP को ठहराया जिम्मेदार
इस पूरे मामले को लेकर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एन. साईं बालाजी ने ट्वीट करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को इस मारपीट का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जेएनयू में विवेक नाम के छात्र पर एबीवीपी के 16 कार्यकर्ताओं ने लोहे की रॉड और कड़े से हमला किया.