नई दिल्ली:15 जनवरी से 23 जनवरी के बीच दिल्ली में पांचवां सीरो सर्वे हुआ था. इस दौरान 28 हजार सैम्पल लिए गए थे. दिल्ली के हर एक म्युनिसिपल वार्ड से 100 सैंपल लिए गए. 10 जनवरी से 23 जनवरी के बीच ये सर्वे करवाया गया था.
बता दें कि दिल्ली में पहला सीरो सर्वे जून-जुलाई में कराया गया था, जिसमें 23.4% लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई थी. वहीं अगस्त में 29.1% लोगों में एंटीबॉडीज मिली. इसके बाद सितंबर में 25.1% और अक्टूबर में 25.5% लोगों में एंटीबॉडी मिली थी. पांचवे और सबसे बड़े सीरो सर्वे में 56.13 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, यानि इतने लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में सबसे कम 49.01 फीसदी आबादी में सीरो पॉजिटिविटी मिली है. वहीं दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा 62.18 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी जिलों का आंकड़ा देखें, तो सेंट्रल दिल्ली में 56.78 फीसदी, नई दिल्ली में 54.69 फीसदी, शाहदरा में 56.53 फीसदी, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 53.88 फीसदी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में 54.32 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दक्षिणी दिल्ली में यह आंकड़ा 56.96 फीसदी, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 50.93 फीसदी, पश्चिमी दिल्ली में 58.6 फीसदी और पूर्वी दिल्ली में 58.81 फीसदी है.
सत्येंद्र जैन ने कहा-
ये देश का सबसे बड़ा सीरो सर्वे था. किसी भी राज्य में इतना बड़ा सर्वे नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इससे पहले के सर्वे में पॉजिटिविटी 25-26 फीसदी रही है.