दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ramlila Delhi: सीता हरण का मंचन देख दर्शक हुए भावुक, रामलीला देखने पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

गुरुवार को राजधानी के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला कमेटियों के मंच पर राजा दशरथ के आदेश पर भगवान राम का सीता व लक्ष्मण के साथ वनवास जाने, राजा दशरथ की मृत्यु सूर्पणखा की नाक कटने और सीता हरण का मंचन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 9:07 AM IST

दिल्ली की मशहूर रामलीला

नई दिल्ली:दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला के पांचवे दिन गुरुवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रामलीला का मंचन देखने पहुंचे. मंचन में प्रथम दृश्य राजा दशरथ के आदेश पर भगवान राम का सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास जान, दूसरे दृश्य में राजा दशरथ की मृत्यु होने और अयोध्या नगरी के शोक में डूबने की लीला हुई यह दृश्य देखकर बहुत से दर्शक भावुक हो गए. तीसरे दृश्य में भरत ननिहाल से लौटे और अपनी माता कैकेयी को अयोध्या की बर्बादी का कारण जान फूट फूट कर रोए. भरत रोते बिलखते हुए राम को मनाने पहुंचे यह देखकर सब दर्शक भाव विभोर हो गये.

रामलीला का पांचवा दिन

वहीं, चौथे दृश्य में सूर्पणखा की नाक कटने और सीता हरण का मंचन किया गया मंचन में दर्शाया गया कि माता सीता को अकेले न छोड़ने का आदेश देकर श्री राम हिरण पकड़ने चले गए. जैसे ही राम का बाण मरीच को लगा, मरीच ने राम की आवाज में लक्ष्मण और माता सीता को पुकारा. भगवान राम की आवाज सुन सीता ने लक्ष्मण को राम की मदद के लिए जाने को कहा. माता की आज्ञा सुन, लक्ष्मण ने, सीता को लक्ष्मण रेखा में सुरक्षित कर राम की मदद को चल दिए. तभी साधु का रूप धर, रावण, भोजन मांगने सीता की कुटिया के पास आ पहुंचा और माता सीता से लक्ष्मण रेखा से बाहर आकर भोजन देने को कहा. जैसे ही माता भोजन देने लक्ष्मण रेखा से बाहर आईं, रावण ने उनका अपहरण कर लिया.

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने भगवान श्री राम और माता के स्वरूप को तिलक लगाया

इधर, दिल्ली की लाल किला मैदान में होने वाली श्री धार्मिक रामलीला कमेटी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पहुंचे और इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री ने भगवान श्री राम के स्वरूप को तिलक लगाकर चरण वंदन किया.

माता सीता का हरण

यह भी पढ़ें-20 October 2023 panchang : नवरात्रि का छठा दिन आज, करिए माता कात्यायनी की पूजा

Last Updated : Oct 20, 2023, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details