हरावला मार्केट में एक ज्वेलरी की दुकान में लगी आग नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित हरौला मार्केट में शुक्रवार को एक ज्वेलरी की दुकान में अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया और थोड़ी ही देर में पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया. आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले धुएं का गुब्बार उठाने लगा.
ऐतिहात के तौर पर आसपास की दुकानों को खाली करा दिया गया था, ताकि आग आगे तक न फैल सके. बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी होने के चलते फायर कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी.
इसे भी पढ़ें:नोएडा के अलग-अलग इलाकों में एक महिला समेत चार लोगों ने की आत्महत्या
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज शुक्रवार को थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 5 हरौला में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए 3 फायर सर्विस यूनिट ने आग को 20 मिनट में पूर्ण रूप से बुझाया. आग सचिन कुमार की ज्वेलर्स शॉप में लगी, अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग सिलेंडर में लीक होने के चलते लगने की बात प्रकाश में आई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है . राहत की बात है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. किसी प्रकार की कोई जनहानि अग्निकांड में नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें:Road Accident: मतदान करने जा रही 65 वर्षीय महिला की सड़क हादसे में मौत