दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In NCR: खोड़ा बाजार में दो पक्षों के बीच बवाल, एक आरोपी गिरफ्तार - खोड़ा बाजार में दो पक्षों के बीच बवाल

गाजियाबाद के खोड़ा बाजार में रुपये के लेनदेन में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 9:10 AM IST

दो पक्षों के बीच बवाल

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में रुपये के लेनदेन में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस दौरान एक पक्ष ने शीशे की बोतल भी फेंकी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामला सिर्फ रुपयों के लेनदेन का था, जिसमें इलाके में अफरा तफरी मच गई.

मामला गाजियाबाद के खोड़ा बाजार का है. जहां दो पक्षों के बीच सोमवार देर रात पत्थरबाजी हुई और एक गाड़ी पर भी पत्थर फेंक दिया गया. पत्थरबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है. एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, सोमवार देर रात खोड़ा में एक घटना हुई. पता चला कि अफजल नाम के व्यक्ति ने दिलावर नाम के व्यक्ति को कुछ रुपए उधार दिए थे. इस उधार के रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों तरफ से कुछ लोग आ गए और मारपीट हो गई. इसी बीच एक पक्ष ने एक गाड़ी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. गाड़ी का शीशा टूट गया. मौके से अफजल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पक्ष की तरफ से पथराव किया गया है.

एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिस पक्ष की गलती है उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. खोड़ा का इलाका घनी आबादी वाला है. यह घटना बाजार वाले इलाके में हुई है. अगर इस पत्थरबाजी में भगदड़ मच जाती तो कई लोग घायल हो सकते थे. एनसीआर में मामूली बातों पर एक दूसरे पर लोग मारपीट और पत्थरबाजी पर आमादा हो जाते हैं. इस घटना की वजह से पुलिस प्रशासन और लोगों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :Ghaziabad Crime:आरोपपत्र दाखिल करने के लिए सब इंस्पेक्टर ने मांगी एक लाख रुपये की रिश्वत

ABOUT THE AUTHOR

...view details