नई दिल्ली:देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें देशभर में व्यापार के बदलते स्वरूप और व्यापारियों की समस्याओं को प्रकाश में लाया गया है. फिक्की ने राज्यों से दोबारा लॉक डाउन नहीं लगाने की अपील की है. इसके अलावा चिट्ठी में कोरोना से निपटने की रणनीति और इसकी प्रबंधन को लेकर भी बात की गई है.
लॉकडाउन से उत्पन्न स्थितियों का दिया हवाला
फिक्की के अध्यक्ष ने देशभर के मुख्यमंत्रियों से चिट्ठी लिखकर अपील की है कि कोरोना के पहले लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ. व्यापारिक गतिविधियां काफी लंबे समय तक बंद रहने की वजह से इसका दूरगामी प्रभाव पड़ा है. देश की अर्थव्यवस्था को भी काफी नुकसान हुआ है. इसीलिए वह नहीं चाहते हैं कि देश में कहीं भी दोबारा लॉकडाउन लगाने की स्थिति पैदा हो. अगर लॉकडाउन लगाया जाएगा तो पहले से कमजोर अर्थव्यवस्था नेगेटिव में चली जाएगी. लोगों का व्यापार चौपट होगा. उद्योग धंधे बंद होने के कगार पर पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर आ-जा सकेंगे