नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-116 में ट्यूशन पढ़ाने गई एक अध्यापिका के साथ दो लोगों ने मारपीट की. अध्यापिका के अनुसार वह ट्यूशन पढ़ाने गई थी वहां एक 10-12 साल का लड़का पालतू कुत्ते को पीट रहा था. जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो बच्चे के परिजनों ने महिला के साथ मारपीट की.
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 79 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली सीमा रावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 116 स्थित एक मकान में ट्यूशन पढ़ाने जाती है. 5 मई को वह ट्यूशन पढ़ाने गई, जहां वह ट्यूशन पढ़ाने जाती है उसी के पड़ोस में एक कुत्ते की रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने देखा कि 10-12 साल का एक लड़का पालतू कुत्ते को पीट रहा था. उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया. उन्होंने बताया कि इस बात से आक्रोशित बच्चे के मां प्रीति तथा पिता रोहित ने आकर उनके साथ मारपीट की तथा धमकी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: सगाई के बाद प्रेमी भतीजे के साथ बुआ हुई फरार